Introduction:
दोस्तो आज हम एक ऐसी देश की बात करेंगे जिसकी भूमि पर माउंट एवरेस्ट सीना ताने खड़ा हो और जहां पे महात्मा बुद्ध खुद निवासी रहे हो उस जगह से रहस्यमयी और रोमंचकारी जगह और कहां हो सकती है? क्या आप सोच सकते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं? जी हां हम बात कर रहे हैं अपने पडोसी देश नेपाल की। नेपाल जिससे हमारे देश की एक ऐसी हमजोली है की हम वहां बिना किसी वीजा पासपोर्ट के जा सकते हैं। नेपाल जिस्की संस्कृति और अबोहा ऐसी है की जिससे हम रोटी और बेटी का रिश्ता रखते आए हैं और इसे आगे भी रखना चाहेंगे।
History:
नेपाल जिसे एक मातृ हिंदू राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त है। नेपाल को दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे पुराना देश माना जाता है और इस देश का पुराना इतिहास काठमांडू से शुरू होता है। नेपाल शब्द को हिंदू संत नेमी के नाम से ही लिया गया है जिन्होंने काठमांडू की घाटी को बसाया था और उसकी रक्षा भी की थी।वैसे तो नेपाल पे काफ़ी सारे राजाओं ने बारी बारी शासन किया लेकिन ये देश कभी किसी दूसरे देश का गुलाम नहीं बना। इसिलिए हमारे देश जैसा नेपाल का कोई भी स्वतंत्र दिवस नहीं है।
भले ही नेपाल एक छोटा सा देश है जहां की जनसंख्या है करीब 3 करोड़ लेकिन फिर भी यहां 123 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। नेपाल की राजधानी शहर है काठमांडू जो की दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय शहर में से एक है|2000 साल से भी पुराना ये शहर पुराना मंदिरो का घर है जो अपने समय की कहानी बयान करता है।नेपाल की पहचान है माउंट एवरेस्ट से इसिलिए तो नेपाल का नाम लेते ही हर किसिको माउंट एवरेस्ट की याद आती है। वैसा ही आपको एक और बात बता दूं की दुनिया के 10 में से 8 सबसे ऊंची चोटियां नेपाल में है। अगर आपको ट्रेकिंग का बहुत शौक है और मौका मिले यहां जाने का तो आप छोटी के पहले पड़व तक जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको पहले से तयरी करनी होगी।अगर आपको ट्रेकिंग और राफ्टिंग जैसा एडवेंचर्स का मजा लेना है तो नेपाल से बेहतर और कोई जगा नहीं हो सकती।
Economy-
Write a comment ...